(31) 'ठीक समय पर आ जाना' में कौन-सा कारक हैं?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(32) 'वह मुझसे अलग रहता है'। रेखांकित शब्द के आधार पर
बताइए कि यहाँ कौन-सा कारक हैं?
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) करण
(D) अधिकरण
उत्तर- (B)
(33) निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन-सा हैं?
(A) पर
(B) ने
(C) को
(D) से
उत्तर- (A)
(34) निम्नलिखित में से कर्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए?
(A) मोहन को जाना है।
(B) शीला को रोटी खिलाओ।
(C) शाम को मत आना।
(D) विमा को पुस्तक दे दो।
उत्तर- (A)
(35) क्रियापरक व्याकरणिक कोटि चिन्हित कीजिए?
(A) कारक
(B) लिंग
(C) वचन
(D) पक्ष
उत्तर- (A)
(36) 'राजा भिक्षुक को दान देता है' वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (C)
(37) मुख्य अतिथि के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इस
वाक्य में रेखांकित शब्द में कारक बताइये?
(A) अधिकरण
(B) कर्ता
(C) कर्म
(D) सम्प्रदान
उत्तर- (B)
(38) ''राम सीता से सुंदर है।'' इस वाक्य में कौन-सा कारक हैं?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (B)
(39) 'मैंने राधा के लिए कपड़े खरीदे।' इस वाक्य में
कारक का प्रकार बताइए?
(A) अपादान
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) कर्त्ता
उत्तर- (C)
(40) वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के संबंध का बोध होता है,
उसे क्या कहते हैं?
(A) संबंध कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर- (C)